कोटा। सजातियों की जून माह की बैठक रविवार 13 जून को संगठन के सचिव रेही श्री किशोर कुमार शर्मा के निवास 251 शास्त्री नगर, दादाबाड़ी में आयोजित की गयी है। बैठक सायं 5 बजे आरंभ होगी। कोटा झालावाड़ के सभी सजातियों एवं सदस्यों को मोबाइल पर सूचना भिजवा दी गयी है। बैठक में संगठन के आगामी चुनाव के लिए दावेदारों के लिए निर्णय होगा। इस बार चुनाव वोटिंग प्रणाली से कराये जाने का प्रस्ताव है। पिछली बार अस्थाई रूप से चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ था। बैठक में प्रत्याशियों के नाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की जाने की भी संभावना है। अध्यक्ष श्री प्रभाष तैलंग व सचिव श्री किशोर कुमार शर्मा के अनुसार पिछले दो वर्षों के कार्यकारिणी के कार्यकाल की समीक्षा भी की जायेगी। बैठक में पूरी कार्यकारिणी के उपस्थित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। दो वर्ष में भी बैंक खाता नहीं खुलने, संगठन के पंजीकरण नहीं किये जाने पर गरमा गरम बहस हो सकती है। संगठन की कार्यकारिणी का दो वर्षीय कार्यकाल असफल बताया जा रहा है। इस कार्यकाल के दौरान कोई प्रभावी कार्य नहीं हुए। मासिक बैठकों में लंबे समय तक ढील रही। मासिक शुल्क एकत्रित नहीं हुआ। कोई ठोस निर्णय नहीं लिये गये। कोटा झालावाड़ में निवास कर रहे निवासियों के पते, दूरभाष, मोबाइल नं0 एवं ईमेल पते की दिग्दर्शिका का वितरण भी उपस्थित लोगों को कार्यकारिणी द्वारा किया जायेगा। त्रैमासिक पत्रिका "सान्निध्य स्रोत" के सौजन्य से निकाली गयी ये दिग्दर्शिका संपादक श्री गोपाल कृष्ण भट्ट द्वारा विकसित की गयी है। बैठक में उन्होंने भी उपस्थित होने की अपनी स्वींकृति भिजवा दी है।
6 Sixes in an over in 20-Twenty World Cup by Yuvraj Singh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें