

संगठन के सचिव श्री किशोर कुमार शर्मा ने कहा कि दिग्दर्शिका की एक-एक प्रति हमारे सजातीय बहुल्य नगरों जयपुर, बीकानेर, अहमदाबाद, मुंबई आदि भी भेजी जाएगी और वहां स्थापित सजातीय इकाइयों के माध्यम से कोटा की पहचान बढ़ायी जाएगी। संगठन के कार्यकारी सदस्य श्री सुबोध तैलंग ने बताया कि समाज की कोटा में एक विशेष प्रतिष्ठा है। समाज के अंतर्गत आने वाले पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय के मंदिर जैसे श्री मथुराधीशजी, बड़े महाप्रभुजी, जैजै मंदिर आदि मंदिरों के लाखों लोग अनुयायी हैं और शहर में इनका एक अलग स्थान है।
बैठक में उपस्थित "सान्निध्य स्रोत" के संपादक और सजातीय सदस्य श्री गोपाल कृष्ण भट्ट ‘आकुल’ ने भी बताया कि दिग्दार्शिका में समय-समय पर होने वाले संशोधनों को ईमेल के माध्यम से उनके ब्लॉग “सान्निध्य स्रोत” में आदिनांक/अपडेटेड किया जाता रहेगा और संगठन चाहेगा तो नये समाजोपयोगी साहित्य के साथ नयी कार्यकारिणी के काल में दो वर्ष में एक बार इसे पुनर्प्रकाशित किया जा सकेगा। उन्होंने सभी सदस्यों को और संगठन के पदाधिकारियों का आभार प्रदर्शित किया और कहा कि उन्होंने समय निकाल कर दिग्दर्शिका के लिए पते, मोबाइल नं- और ईमेल पते आदि उपलब्ध करवाये। भट्ट ने यह भी आग्रह किया कि आज कोटा में भी युवावर्ग तकनीकी साधन संसाधनों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने लगा है, इसलिए उन्होंने विशेष रूप से समाज के लिए ‘सान्निध्य स्रोत’ का ई संस्करण http://saannidhyasrot.blogspot.com विकसित किया है, इसलिए समाज की नयी-नयी जानकारी जो भी हो, उनके ईमेल पते, ब्लॉग को उपलब्ध करवायें, ताकि देश-विदेश में बैठे हमारे सजातीय इस पत्रिका के माध्यम से समाज की जानकारी प्राप्त कर सकें। लंदन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, रूस, कुवैत, इजिप्ट आदि अनेकों देशों में हमारे सजातीय अपनी आजीविका के लिए बसे हुए हैं।

बैठक में संगठन के आगामी चुनावों के बारे में वार्ता हुई। अध्यक्ष श्री प्रभाष तैलंग कोटा से बाहर होने के कारण बैठक में सम्मिलित नहीं हो पाये थे। उनसे मोबाइल पर सम्पर्क किया गया। उन्होंने 11 जुलाई को होने वाली अगली बैठक में उपस्थित होने का आश्वासन दिया और बताया कि संगठन के कार्यकाल के विगत दो वर्षों की समीक्षा भी वहीं की जायेगी।
बैठक में संगठन के पंजीकरण के सम्बंध में एक प्रभावी निर्णय लेते हुए कोषाध्यक्ष श्री मदनमोहन तैलंग ने बताया कि सभी वांछित दस्तावेजात आदि तैयार कर लिये गये हैं। पंजीकरण के लिए कम से कम 11 सदस्यों के साथ जा कर पंजीकरण कार्यालय में उपस्थित होना है, ताकि रजिस्ट्रार पंजीकरण के समक्ष सभी के हस्ताक्षर करवा कर इसे अंतिम स्वरूप प्रदान किया जा सके। अपने कार्यकाल में यदि पंजीकरण हो जाता है, तो संगठन की आने वाली कार्यकारिणी को भविष्य में कोई भी निणर्य लेने में असुविधा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि संगठन के चुनाव से पूर्व पंजीकरण हो जाता है, तो शीघ्र ही संगठन का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में संयुक्त खाता खुलवा कर संचित कोष की वृद्धि के लिए तीव्र प्रयास किये जायेंगे ताकि आगामी योजनायें मूर्तरूप ले सकें।
आगामी बैठक के लिए सचिव श्री किशोर शर्मा ने कहा कि एक बैठक आचार्य गोस्वामी श्री गोपाल लालजी महाराज के निवास श्री बड़े महाप्रभुजी मंदिर पाटनपोल पर भी रखी जायेगी। इसके लिए आचार्य श्री गोपाल लालजी, श्री शरदबाबा से विचार विमर्श कर तिथि तय की जायेगी, ताकि बैठक में संगठन के अभी तक के प्रयासों के बारे में उन्हें बताया जा सके और उनसे भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सके। आगामी बैठक 11 जुलाई को संगठन के कोषाध्य्क्ष रेही श्री मदन मोहन तैलंग के निवास 106 कृष्णा कुटीर, सराय कायस्थान, कैथूनीपोल, कोटा पर सायं 5 बजे होना तय हुआ। अल्पाहार के पश्चात् बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।