रविवार, 11 जुलाई 2010

बैठक में मात्र औपचारिकता पूरी हुई

कोटा। दाक्षिणात्य वैल्लनाडु सजातीय ब्राह्मण परिवारों की मासिक बैठक 11 जुलाई सायं संगठन की कार्यकारी सदस्या रेही श्रीमती (सौ0) संध्या तैलंग पत्‍नी रेही श्री नारायण तैलंग के निवास 106 कृष्णा कुटीर, सराय कायस्थान, कैथूनीपोल पर आयोजित हुई। अध्यक्ष पंचनदी श्री प्रभाष तैलंग की अनुपस्थिति और अनेकों सदस्यों के न आने पर बैठक में औपचारिकता ही पूरी हो पाई। आगामी चुनावों के लिए प्रस्तावित समीक्षा, संगठन के पंजीकरण से सम्बंधित कार्य आदि के लिए की जाने वाली वार्ता अध्यक्ष श्री प्रभाष तैलंग के न आने से स्थगित रखी गयी। श्री प्रभाष तैलंग सपरिवार 10 जुलाई को ही चार धाम की यात्रा से लौटे थे इसलिए स्वास्‍थ्‍य की दृष्टि से उन्होंने उपस्थित होने में असमर्थता जताई।
बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारी सचिव रेही श्री किशोर कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रेही श्री मदन मोहन तैलंग, कार्यकारी सदस्या सौ0 संध्या तैलंग द्वारा उपस्थित अन्य पारिवारिक सदस्यों के मध्य यह निर्णय लिया गया कि अगले माह की बैठक से पूर्व अध्यक्ष श्री प्रभाष तैलंग के निवास पर कार्यकारिणी की एक बैठक रख ली जाये तथा संगठन की वर्तमान स्थिति पर विचार विमर्श कर आगामी निर्णय के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया जाये।
बैठक में यह बात भी विचार की गयी कि हर माह सपरिवार उपस्थिति को कुछ समय के लिए स्थागित रखा जाये और हर माह केवल कार्यकारिणी की ही बैठक आयोजित हो और समस्याओं आदि पर विचार किया जाये तथा मूलभूत निर्णय लिये जायें। कोषाध्यक्ष श्री मदन मोहन तैलंग ने संगठन के पंजीकरण के सम्बंध में आई अड़चनों के बारे में स्पष्ट‍ किया कि यदि इसी कार्यकारिणी के कार्यकाल में यदि पंजीकरण कराना है, तो अगली कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पंजीयन में तीन माह से पूर्व कोई परिवर्तन सम्भव नहीं होगा और पहले परिवर्तन करने हेतु फि‍र से शुल्क जमा कराना होगा, इसलिए बेहतर होगा कि पंजीकरण कराना है, तो तीन माह तक कोई चुनाव नहीं कराये जायें अथवा आगामी चुनाव कराने के बाद नयी कार्यकारिणी द्वारा पंजीकरण की कार्यवाही सम्‍पन्न की जाये, ताकि अतिरिक्त पंजीयन शुल्क नहीं देना पड़े। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पंजीकरण कराने का उद्देश्य यदि सरकार द्वारा समाज के लिए रियायती दर पर जमीन उपलब्ध करना है तो यह अब संभव नहीं है क्योंकि सरकार ने समाजों को जमीन देने पर वर्तमान में पाबंदी लगाई हुई है। श्रीमती संध्याजी ने संगठन को पहले मजबूत बनाने पर जोर दिया और सामाजिक अंतर्कलह को खत्म कर संगठन को कठोर निर्णय लिये जाने पर जोर दिया। उन्होंने भी केवल कार्यकारिणी की ही बैठक आयोजित करने पर जोर दिया और समाज के मध्यम आय वर्ग में होने के कारण आज की महँगाई के दौर में समय और धन के व्यर्थ के व्यय में कटौती के लिए आग्रह किया। उन्होंने त्रैमासिक या पर्व त्योहार पर ही सामूहिक मिलन आयोजित करने के लिए अपील की।
बैठक में 10 दिनों से पारीक हॉस्पीटल में आई सी यू में जिन्दगी और मौत से जूझ रहीं श्रीमती स्नेहलता भट्ट के स्वास्‍थ्‍य पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सदस्य रेही श्री गोपाल कृष्ण भट्ट ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों को जाकर उनके स्वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी लेनी चाहिए और परिवार से मिलना चाहिए ताकि उन्हें हिम्मत मिले। उन्होंने ध्यान दिलाया कि कोटा में समाज अल्पससंख्यक है। समाज में आर्थिक रूप से अधिकतर बहुत सम्पन्न नहीं है। समाज के किसी भी परिवार में कोई दुर्घटना, असामयिक घटना, या जिंदगी और मौत से जूझती स्थिति की कोई परिस्थिति हो तो इसे गंभीरता से ले कर उस पर सतत नजर रखने की आवश्यकता है, तभी लोगों को संगठन पर विश्वास बनेगा और भविष्य में लोग संगठन को अपनी आवश्यकता बना पायेंगे। उन्होंने कार्यकारिणी के सदस्यों से आग्रह किया कि अध्यक्ष महोदय के साथ कार्यकारिणी श्रीमती स्नेहलता भट्ट को हॉस्पीटल में देखने जाये और परिवार को हिम्मत बँधाये।
अल्पाहार के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों के अतिरिक्‍त्‍ा रेही श्रीमती ब्रजप्रिया-श्री गोपाल कृष्ण भट्ट, बागरोदी सौ0 हरिप्रिया, श्रीमती जयमाला, आत्रेय श्रीमती निर्मला शर्मा-श्री नवनीत शर्मा, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, पंचनदी श्रीमती शालिनी तैलंग, रेही श्रीमती पिंकी-श्री अविनाश तैलंग, श्री निखिल तैलंग, रेही स्वप्निल तैलंग, रेही श्री नारायण लाल तैलंग, छभैया श्री महेंद्र भट्ट, ध्रुव भट्ट, रेही चारु भट्ट, श्री अनिल तैलंग ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें