शुक्रवार, 17 सितंबर 2010
गुरुवार, 16 सितंबर 2010
समाज की गोठ सी वी गार्डन में आयोजित
चित्र में (बायें से दायें)- श्री नारायण लाल तैलंग, श्री अनिल तैलंग, चि0 गुंजेश भट्ट, चि0 ध्रुव भट्ट, चि0 पीयूष भट्ट, श्री महेंद्र भट्ट, श्री नवनीत आत्रेय, श्री मदन मोहन तैलंग, श्री किशोर कुमार शर्मा, सौ0 ब्रजप्रिया भट्ट, सौ0 मीनाक्षी शर्मा, सुश्री चारु तैलंग, सुश्री रचना आत्रेय, सौ0 किरण भट्ट, सौ0 निर्मला आत्रेय, सौ0 नीलम आत्रेय, सौ0 संध्या तैलंग, सौ0 पिंकी तैलंग, सौ0 जयश्री भट्ट, सौ0 कुमुद तैलंग, चि0 प्रार्थनाकोटा। 12 सितम्बर को समाज की 2010 की पहली वर्षा-गोठ रिमझिम फुहारों के बीच बच्चों की किलकारियों में और भी मनोरंजक बन गयी। गोठ के लिए योजना के अनुसार सभी परिवारों की चार दिन पूर्व मंगलवार को बैठक बुलाई गयी और निर्णय लिया गया कि सभी परिवार एक-एक व्यंजन बना कर लायेगा और सामूहिक बैठक कोटा के बड़े बाग (सी वी गार्डन) में आयोजित की जायेगी। 12 सितम्बर को 11-30 बजे से परिवारों का आना शुरु हो गया। साढ़े बारह बजे चाय पान से गोठ आरंभ हुई। गोठ में सभी ने पूरा मनोरंजन किया। पूरी तरह से हरे वृक्षाच्छादित लगभग 1 वर्ग किलोमीटर परिसर में सभी लोग घूमे। युवा वर्ग ने पेडल बोटिंग का आनंद भी लिया। बच्चों ने झूलों, फिसलनी आदि पर खेल कर अपना मनोरंजन किया। बाद में सभी ने एकत्रित
पीयूष भट्ट द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए प्रमाणपत्रों के अपोस्टल कराने की दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी गोठ की मुख्य विशेषता रही।
पीयूष भट्ट रूस में 2006 से एमबीबीएस की पढाई कर रहे हैं। चौथे वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने ग्रीष्मावकाश में वे जून में कोटा लौटे। पीयूष भट्ट कोटा के श्री गोपाल कृष्ण भट्ट के पुत्र हैं। उन्होंने अवकाश में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद गोठ में उपस्थित हो कर सभी से मिल कर सबका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने इस बार अपने व्यस्त कार्यक्रम के बारे में बताया कि सभी देशों में फ़र्ज़ी दस्तावेजों की मदद से फ़र्ज़ी डिग्री ले कर नौकरी हासिल करने के भ्रष्टाचार को रोकने के प्रयासों में भारत सरकार और विदेशों की शिक्षण संस्थाओं ने पिछले वर्ष से ‘अपोस्टल’ के लिए विदेश पढ़ने जा रहे छात्रों के प्रमाण पत्रों का विदेश मंत्रालय से सत्यापन करवाना आवश्यक कर दिया है, जिससे भारत आ कर उन्होंने इस बार अपनी दसवीं व बारहवीं की अंकतालिकाओं व प्रमाणपत्रों का अपोस्टल करवाया। श्री पीयूष ने बताया कि भारत में इस व्यवस्था के लिए भारत सरकार ने राज्य स्तर पर नोडल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)