सोमवार, 10 मई 2010

9 मई को आर के पुरम में सजातीय बैठक सम्‍पन्‍न


कोटा। दाक्षिणात्य वैल्लनाडु ब्राह्मण सजातीय समाज की बैठक 9 मई को आर के पुरम स्थित श्री गिरिवर भट्ट के यहां सायं 5बजे आयोजित हुई। सर्वप्रथम ई-पत्रिका “सान्निध्य स्रोत” के बारे में सम्पादक गोपाल कृष्ण भट्ट “आकुल” ने श्री गिरिवर भट्ट के निवास पर उपलबध कम्‍प्‍यूटर पर नेट आरंभ कर ब्‍लॉग "http://www.saannidhyasrot.spotblog.com का प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा सजातियों से उनके ई-मेल उपलब्ध करवायें और उन्‍हें इस पत्रिका के बारे में बतायें, ताकि उन्हें इस पत्रिका के बारे में ई-मेल भेजा जा सके। उन्होंने आह्वान भी किया कि सभी इस ब्लॉग पर अपने विचार, समाचार, टिप्पणी, चित्र आदि दे सकते हैं अथवा ईमेल के जरिये भी भेजे जा सकते हैं। अनुकूल पाये जाने पर उन्हें ब्लॉ‍ग पर समाचार संदर्भ में ही प्रदर्शित किया जाना संभव होगा। बैठक में ‍फिर हाड़ौती संभाग में कोटा और झालावाड़ में निवास कर रहे सजातियों के पते व दूरभाष एवं मोबाइल नं0 की दिग्दर्शिका को अंतिम रुप दिया गया। बैठक मे संगठन के चुनाव कराये जाने पर भी चर्चा हुई। जून माह की बैठक रेही श्री किशोर शर्मा के 251 दादाबाड़ी, निवास पर होगी, जिसमें चुनाव की तिथि तय की जायेगी और दिग्दर्शिका वितरित की जायेगी। बैठक में संगठन सचिव रेही श्री किशोर कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रेही श्री मदन मोहन तैलंग, महिला प्रतिनिधि रेही श्रीमती संध्या तैलंग, सदस्य बागरोदी गिरिवर भट्ट, बागरोदी डॉ0 तूलिका भट्ट, रेही श्री गोपाल कृष्ण भट्ट, रेही श्रीमती ब्रजप्रिया भट्ट, रेही श्री नारायण लाल तैलंग, रेही श्री अविनाश भट्ट, रेही सुश्री चारु तैलंग, बागरोदी चि0 आयुष भट्ट उपस्थित थे। अल्पाहार के साथ बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

2 टिप्‍पणियां:

  1. Namaskar ,

    A very good initiative taken by the people. I really appreciate the effort taken by Gultu Kakaji to start the blog. This will really help the people in our samaj to give their views and thoughts or any suggestion which will help entire people. As i am in Pune and working here, i wont be able to attend all the meetings of the samaj but whenever i visit Kota i make sure i attend this forum.

    Once again a good idea to bring people together.

    जवाब देंहटाएं
  2. Thanks parry to visit blog.
    please spread (to extend in all directions) this blog amongst relatives in Pune, Mumbai, Porbander, everywhere you breath.

    जवाब देंहटाएं